A Sad Day

https://m.imagekind.com/Dead-Tree-Desert-

जैसे-जैसे वह लिखती जा रही है, उसके शब्द तो बहुत ताक़तवर होते जा रहे है। लेकिन उसकी आवाज़ फीकी पड़ती जा रही है। जो जीभ जीवन भर कैंची की तरह चलती रहती थी आज उस पर ख़ामोशी का जिन्दरा लग चूका है। उसकी बातूनी सुभाव को कभी कोई वश में नहीं कर सका था। हर मुश्किल का सामना करने वाली ने आखिरकार हार मान ली है। उसने खिड़की में खड़ी होकर दूर तक देखा लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया। फिर उसने एक आशा से आकाश की ओर देखा। इस उम्मीद के साथ कि शायद चमकते सितारों में उनका कोई खोया हुआ सितारा भी हो। लेकिन उसकी किस्मत इतनी खराब है कि आज आसमान में काले बादल छाये हुए हैं। वह जिससे प्यार करती है उसके सिद्धांत को अपनी मुहबत से कहीं अधिक तरहीज देती है। उसे अपने प्यार से कहीं ज्यादा उस शक्श के दे असूल प्यारे है। उसके दिमाग में यह आता है कि यह किस तरह के नियम है जो इंसान को अंदर से तोड़ कर रख देता है ? उन नियमों को क्या करना है जो किसी की हँसी खत्म करे, और आँखों में में पानी ला दे और दिल को उदासी से अपनी गिरफत में ले । वह खिड़की से हट जाती है और बाबा नानक जी की तस्वीर को ध्यान से देखने लगती है। लेकिन तस्वीर उसकी किस्मत की तरह खामोश है।

15 thoughts on “A Sad Day

Leave a comment